News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
यमुनानगर : दिल्ली पब्लिक स्कूल में 3 दिवसीय डीपीएस नेशनल टेनिस टूर्नामेंट गर्ल्स ओपन बृहस्पतिवार को संपन्न हो गई। फाइनल डीपीएस सोनीपत एवं डीपीएस सेक्टर-45 गुरुग्राम के बीच खेला गया। जिसमें डीपीएस सोनीपत की टीम ने डीपीएस सेक्टर 45, गुरुग्राम की टीम को 5-3 व 5-2 के अंतर से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। तीसरे स्थान के लिए डीपीएस प्रयागराज एवं डीपीएस रायपुर के बीच मैच खेला गया। जिसमें डीपीएस रायपुर की टीम ने डीपीएस प्रयागराज की टीम को 5-1, 5-3 के अंतर से हराकर मैच जीत लिया। एकल वर्ग के अंतर्गत नैन्सी डीपीएस सोनीपत प्रथम स्थान पर रही। दूसरे स्थान पर उर्वशी सिंह डीपीएस फरीदाबाद रही। इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक पीएस राणा एवं प्रधानाचार्य बी मुरली ने सभी विजेता खिलाड़ियों का प्रमाण-पत्रों एवं पदकों से सम्मानित किया।