News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा कि जनवरी 2020 में होने वाले होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट के जरिये वह मातृत्व अवकाश के बाद प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी करेंगी। 33 साल की सानिया ने पिछली बार अक्तूबर 2017 में चीन ओपन में भाग लिया था। वह होबार्ट इंटरनेशनल में विश्व रैंकिंग में 38वें स्थान पर काबिज यूक्रेन की नाडिया किचेनोक के साथ जोड़ी बनायेंगी। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करने वाली सानिया ने पिछले साल अक्तूबर में बेटे इजहान को जन्म दिया।
सानिया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं होबार्ट में खेलूंगी, इसके बाद आस्ट्रेलियाई ओपन में खेलूंगी। मैं अगले महीने मुंबई में भी एक टूर्नामेंट में खेलूंगी, हालांकि इस प्रतियोगिता में खेलना मेरी कलाई की चोट पर निर्भर करेगा लेकिन होबार्ट और आस्ट्रेलियाई ओपन में जरूर खेलूंगी।’ उन्होंने कहा, ‘जब आप मां बनते हैं तो बहुत सारे बदलाव होते हैं। आपकी दिनचर्या और नींद का तरीका बदल जाता है। मैं (अब) खुद को फिट महसूस कर रही हूं, मेरा शरीर अब वैसा ही है जैसा मेरे बच्चे के जन्म से पहले हुआ करता था।