News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आगामी 2 दिसंबर से देश में पहली बार शुरु होने जा रही इंडियन बाक्सिंग प्रो लीग में गांव घिकाड़ा निवासी नवीन कुमार का मैरीकाॅम की अगुवाई वाली एनसीआर पंजाब रायल्स की टीम में चयन किया गया है। इस स्पर्धा में देशभर के नामचीन 2 से अधिक मुक्केबाज अपनी ताकत का जलवा दिखाऐंगे। इंडियन बाक्सिंग प्रो लीग कटक से शुरु की जा रही है जिसमें विश्व के नामचीन मुक्केबाज भागीदारी करेंगे। कटक के अलावा लुधियाना व दिल्ली जैसे तीन बड़े शहरों में स्पर्धा आयोजित की जाएगी। स्पर्धा में शामिल होने वाले खिलाड़ियों का दो दिन पूर्व ही ओपन चयन करने के बाद अब कड़े प्रशिक्षण से गुजारा जा रहा है। भारतीय मुक्केबाजी संघ के सौजन्य से आयोजित होने वाली स्पर्धा में अडानी गुजरात, बांबे बुलेट, रिनोज, उड़ीसा वारियर, एनसीआर पंजाब रायल्स व बैंगलुरु समेत 6 टीमों के खिलाड़ी अपने मुक्कों का दम दिखायेंगे। पहले कई राष्ट्रीय स्पर्धाओं में अनेक पदक जीत चुके नवीन कुमार ने कहा कि उनकी टीम का नेतृत्व ओलंपिक विजेता मैरीकाॅम कर रही हैं और उनको जीत के सभी मूलमंत्र मिलेंगे।