News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के सिन्थेटिक हॉकी टर्फ स्टेडियम में शुरू हुई 78वीं ऑल इंडिया रेलवे पुरुष हॉकी चैंपियनशिप में मेजबान आरसीएफ ने विजयी अभियान की शुरुआत करते हुए उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर को 7-2 से पराजित कर दिया। आरसीएफ की तरफ से पहला गोल मैच के तीसरे मिनट में प्रदीप सिंह ने किया जबकि करणपाल सिंह ने मैच के दौरान चार गोल किए। चैंपियनशिप का उद्घाटन आरसीएफ के महाप्रबंधक रवींद्र गुप्ता ने किया। पहले सेशन के दौरान तीन और मैच खेले गए। द. रेलवे चेन्नई ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर की टीम को 4-1 से हराया। चेन्नई की तरफ से गणेश ने दो एवं जय कुमार और महिन्द्र सिंह ने 1-1 गोल किया जबकि बिलासपुर की टीम की तरफ से इमरान शेख ने एक मात्र गोल किया। दूसरे मैच में उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद ने दक्षिण पश्चिम रेलवे हुबली को 6-0 से हराया। इस एकतरफा मैच में इलाहाबाद की टीम की तरफ से पवन मल्लिक ने तीन, अभय कुमार ने दो और सरफराज खान ने एक गोल किया। मध्य रेलवे मुंबई और दक्षिण पूर्व रेलवे, कोलकता की टीमें 1-1 गोल की बराबरी पर रहीं।ो