News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कर्नाटक में हुई नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर लौटी गांव करहंस की मोनिका का गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। होनहार मोनिका ने पानीपत की तरफ से खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की। इससे पहले जलूस, डीजे के साथ होनहार छात्रा को गांव में उसके निवास तक लाया गया। कोच विनोद ने बताया कि 16-22 नवम्बर तक मढाना, कर्नाटक में राष्ट्रीय स्तरीय स्कूली खेल हुए थे। जिसमें उसने पानीपत की तरफ से अंडर- 17 खेलते हुए कबड्डी में स्वर्ण पदक हासिल किया। पानीपत की तरफ से वह अकेली लडक़ी थी। मोनिका ने बताया कि उसने पहली बार नेशनल खेला है तथा ओलम्पिक में पदक जीतकर देश का नाम रोशन करना चाहती है। इस अवसर पर राजेश, जयबीर, ओमप्रकाश, सुभाष, धर्मबीर, पंकज, हरिचन्द, संदीप, सोनू आदि मौजूद थे।