News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया। जीत के हीरो रहे यशस्वी जायसवाल ने 108 रनों की नाबाद पारी खेली।
एकाना स्टेडियम में शुक्रवार को भारतीय कप्तान प्रियं गर्ग ने टास जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। अफगानी बल्लेबाज भरतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए। सेदिकुल्लाह 32,अब्दुल रहमान 30और रहमान उल्लाह 29 रनों की पारी खेलकर आउट हुए । पूरी टीम 47.1ओवर में 171 रन बनाकर आउट हो गई। भारतीय गेंदबाज रवि बिश्नोई और अथर्व ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट लिए। वहीं यशस्वी जयसवाल और आकाश सिंह ने दो-दो विकेट झटके।
जवाबी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम ने 27.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 172 रन बना लिये। हाल ही में विजय हजारे एकदिवसीय ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़कर सुर्खियों में आए यशस्वी जयसवाल ने 108 रनों की शानदार पारी खेली। इसमें उन्होंने 105 गेंदों का सामना किया और 16 चौके और 4 छक्के लगाए। तिलक वर्मा 29 रन बनाकर नाबाद रहे। अर्जुन आजाद ने 29 रनों का योगदान दिया अफगानिस्तान के गेंदबाज नूर अहमद ने एकमात्र विकेट लिया। शृंखला का दूसरा मैच 24 नवंबर को खेला जाएगा।