News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। साथ ही वे ऐसा करने वाले विश्व के नौंवे युवा खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के ही पू्र्व कप्तान इयान क्रेग थे, जिन्होंने 15 साल 279 दिन की उम्र में अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट डेब्यू किया था। नसीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले जा रहे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।
नसीम ने अब तक सिर्फ सात फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें 27 विकेट लिए। उन्हें बॉलिंग कोच वकार युनुस ने डेब्यू कैप दी। मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
हसन रजा टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे युवा सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के ही हसन रजा के नाम है। उन्होंने 14 साल 227 दिन में ऐसा किया था। हालांकि बाद में उनकी उम्र को लेकर विवाद हुआ था। इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के ही मुश्ताक मोहम्मद हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 साल 124 दिन की उम्र में डेब्यू किया था। वहीं इस सूची में सचिन तेंडुलकर पांचवें स्थान पर हैं। वो 16 साल 205 दिन की उम्र में ये कारनामा कर चुके हैं। सबसे कम उम्र में टेस्ट खेलने वाले दस खिलाड़ियों में से 6 पाकिस्तान के ही हैं।
सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी