News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विश्वकप में इंगलैंड की जीत के सूत्रधार रहे बेन स्टोक्स एक बार फिर न्यूजीलैंड के लिये परेशानी का सबब साबित हुए जिनकी पारी की मदद से मेहमान टीम ने पहले टेस्ट में शुरूआती झटकों के बाद वापसी की। न्यूजीलैंड में जन्में स्टोक्स चाय से पहले क्रीज पर आये थे जब इंगलैंड ने 3 विकेट 120 रन पर गंवा दिये थे। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर इंगलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 241 रन था। स्टोक्स 67 रन बनाकर नाबाद थे। वेगनेर की शार्टपिच गेंदों का बखूबी सामना करने वाले स्टोक्स ने बोल्ट को लगातार 4 चौके लगाये।