News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
संस्कृति विश्वविद्यालय को बनाया चैम्पियन
खेलपथ प्रतिनिधि
मथुरा। करो योग, रहो निरोग यह स्वस्थ भारत की संकल्पना का मूलमंत्र है। इस मूलमंत्र को आत्मसात करने वाला हमेशा निरोगी रह सकता है। हाल ही भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में पतंजलि योग पीठ और परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर के साझा प्रयासों से जिलास्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मूलतः हाथरस की रहने वाली और संस्कृति विश्वविद्यालय में अध्ययनरत दीप्ति सक्सेना ने स्वर्णिम सफलता हासिल की। दीप्ति ने प्रथम तो संस्कृति विश्वविद्यालय की ही चंचल ने द्वितीय और अंजलि ने तीसरा स्थान हासिल किया। योगासन में शानदार सफलता हासिल करने वाली इन बेटियों को कुलाधिपति सचिन गुप्ता, कुलपति डा. राणा सिंह और विशेष कार्याधिकारी मीनाक्षी शर्मा ने बधाई दी है।
पतंजलि योग पीठ और परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर के तत्वावधान में आयोजित जिलास्तरीय योगासन प्रतियोगिता में संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हर किसी की वाहवाही लूटी। योगासन की इस स्पर्धा में मथुरा जिले के दर्जनों कालेजों और स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। योग शिक्षकों के दिशा-निर्देश और देखरेख में इस योगासन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने योग शिक्षकों द्वारा बताए गए आसनों का मनमोहक प्रदर्शन किया।
छात्राओं की कड़ी प्रतियोगिता में संस्कृति विश्वविद्यालय की छात्रा दीप्ति सक्सेना ने प्रथम, चंचल ने द्वितीय तथा अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार छात्रों के बीच हुई योगासन प्रतियोगिता में संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्र अरुण कुमार ने प्रथम, मृदुल कुमार ने द्वितीय तथा पुष्पेंद्र कुमार ने तृतीय स्थान पाकर विश्वविद्यालय को ओवर आल चैम्पियन बनाया। छात्र-छात्राओं ने अपने इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय विश्वविद्यालय के योग प्रशिक्षक डा. अश्वनी कुमार, कैप्टन पोखर तथा पारुल बघेल को दिया।