News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारत की मनु भाकर और राही सरनोबत विश्व कप फाइनल्स में महिलाओं के 25 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी। राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनु ने प्रिसिशन में 292 और रैपिड में 291 स्कोर किया। उसका क्वालीफायर में कुल स्कोर 583 रहा। जर्मनी की डोरीन वेनेकैंप और आस्ट्रेलिया की एलेना गालियाबोविच का स्कोर भी 583 था लेकिन इनर 10 अधिक लगाने के कारण जर्मन निशानेबाज को फाइनल में जगह मिली। मनु और गालियाबोविच ने 17 इनर 10 लगाये जबकि जर्मन निशानेबाज ने 23 इनर 10 शाट लगाये। दूसरी ओर एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता राही क्वालीफायर में 569 स्कोर करके सबसे नीचे रही। दिन में अनीश भानवाला पुरूषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में चुनौती पेश करेंगे।