News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
हरियाणा डाक परिमण्डल द्वारा 33वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता का आज शुभारम्भ हो गया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक टेलीकाॅम, हरियाणा उमा शंकर पांडेय ने किया। इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल हरियाणा परिमंडल रंजू प्रसाद, कुरुक्षेत्र की पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, निर्मल सिंह निदेशक डाक सेवायें (मुख्यालय) एवं राधिका धीर हांडा प्रवर अधीक्षक डाकघर अम्बाला उपस्थित थे। प्रतियोगिता का आरम्भ ग्रीको रोमन में 63 किलोग्राम भार वर्ग से हुआ जिसमें हरियाणा के संदीप ने दिल्ली के अकिंत दहिया को चित्त किया तथा दूसरे मुकाबले में महाराष्ट्र के शिवाजी पाटिल ने राजस्थान के शक्ति प्रताप को हराया। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 22 नवम्बर को होगा।