News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
हर्षल पटेल के हरफनमौला खेल के दम पर हरियाणा ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी के ग्रुप डी मैच में मेघालय को 99 रन से हराकर लीग चरण के अपने अभियान को शानदार तरीके से खत्म किया।हरियाणा ने पहले ही 21 नवंबर से खेली जाने वाली सुपर लीग के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ग्रुप से तालिका में शीर्ष पर रहते हुए मुंबई ने भी सुपरलीग का टिकट कटाया है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर हरियाणा ने पटेल के 40 गेंद में 82 रन के दम पर छह विकेट पर 202 रन बनाने के बाद मेघालय की पारी को नौ विकेट पर 103 रन पर रोक दिया। दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज पटेल ने 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए। ग्रुप के एक अन्य मैच में मध्यप्रदेश ने रोमांचक मुकाबले में पुडुचेरी को 5 रन से हराया। आशुतोष शर्मा की 84 रन की पारी से मध्यप्रदेश ने छह विकेट पर 177 रन बनाये। पुडुच्चेरी के लिए अनुभवी विनय कुमार ने 30 रन देकर चार विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुडुच्चेरी के लिए अरुण कार्तिक ने 60 और पारस डोगरा ने 41 रन का योगदान दिया लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। ग्रुप के तीसरे मुकाबले में बंगाल ने शानदार गेंदबाजी के बाद बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर असम को 8 विकेट से शिकस्त दी। दोनों टीमें पहले ही सुपर लीग की दौड़ से बाहर हो गयी थी। असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 140 रन बनाये। शिव शंकर राय ने 41 जबकि रियान पराग ने 31 रन का योगदान दिया। बंगाल की ओर से इशान पोरेल ने 23 रन देकर तीन विकेट लिए। मनोज तिवारी के नाबाद 43 और विवेक सिंह की 46 रन की पारी से बंगाल ने 16.5 ओवर में ही दो विकेट पर 141 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।