News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
रमन बिशनोई और अमृत लुबाना द्वारा जड़े शतकों की बदौलत सोमवार को चंडीगढ़ ने कटक में खेले गये अंडर 23 वनडे मैच में सिक्किम को एकतरफा मुकाबले में 209 रनों से हराकर टूर्नामेंट में लगातार 7वीं जीत दर्ज की है। टॉस जीत कर चंडीगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाजों ने मात्र छठे ओवर में स्कोर को 50 तक पहुंचाया। 7वें ओवर में 20 रन बनाकर कप्तान जगमीत सिंह आउट हुये जिसके बाद मोहम्मद अर्सलन खान का साथ देने रमन बिश्नोई आये। टूर्नामेंट में अब तक चार शतक बना चुके खान को इस बार 53 रनों की पारी के साथ संतोष करना पड़ा। रमन बिशनोई और अमृत लुबाना ने तीसरे विकेट की साझेदारी के लिये 218 रन जोड़े। 143 के निजी स्कोर पर रमन बिशनोई का विकेट गिरा।