News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
झारखंड के दुमका में ट्रक की चपेट में आने से दो नेशनल लेवल फुटबॉलरों की मौत हो गई है। यह घटना मंगलवार (19 नवंबर) सुबह 4 बजे पुसारो पुल के पास की है। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि ट्रक और बाइक की टक्कर की वजह से यह हादसा हुआ।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में ट्रक और बाइक दोनों पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गए। ट्रक ड्राइवर के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। दोनों खिलाड़ी कुशपहाड़ी में ग्रामीण लेवल फुटबॉल मैच सोमवार को खेलकर लौट रहे थे।
रात होने के कारण दोनों खिलाडी़ वहीं रुक गए थे, लेकिन जब मंगलवार की सुबह वह दोनों वापस अपने घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान ट्रक ने दोनों की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक और ट्रक दोनों ही अपना संतुलन खो बैठे और नीचे की तरफ जा गिरे।
बता दें कि मृतक अजय हांसदा तीन बार नेशनल फुटबॉल मैच में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व कर चुका था, जबकि रोहित मुर्मू एक बार नेशनल खेल चुका था। दोनों देवघर में रहकर फुटबॉल की तैयारी कर रहे थे। दोनों फुटबॉलर दुमका जिले के रहने वाले थे।