News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले डेविस कप टेनिस मुकाबले के लिए 8 सदस्यीय टीम चुनी जिसमें इस्लामाबाद जाने से इनकार करने वाले शीर्ष खिलाड़ियों के साथ उस दौरे के लिये उपलब्ध रहने वाले खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। अनुभवी स्टार खिलाड़ी लिएंडर पेस की एक साल से भी अधिक समय बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। टीम में शीर्ष खिलाड़ियों सुमित नागल, रामकुमार रामनाथन, शशि कुमार मुकुंद और रोहन बोपन्ना को भी 29 और 30 नवंबर को अभी तक तय नहीं किये गये तटस्थ स्थल पर होने वाले मुकाबले के लिये टीम में जगह दी गई है। नागल, बोपन्ना, रामनाथन और मुकुंद ने सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान जाने को लेकर आशंका जताई थी। अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने सुरक्षा कारणों से ही स्थान बदलने का फैसला किया।
चयन पैनल में शामिल जीशान अली ने कहा, ‘इस बार यह विशेष मामला है। हम इतनी बड़ी टीम का चयन नहीं करते लेकिन हम उन खिलाड़ियों को भी बाहर नहीं करना चाहते थे जो पाकिस्तान जाने के लिये तैयार थे। इसलिए हमने संतुलन बनाया है।’ अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) द्वारा यहां घोषित की गई टीम में जीवन नेदुनचेझियान, साकेत माइनेनी और सिद्धार्थ रावत को भी जगह दी गई है। एआईटीए आम तौर पर पांच सदस्यीय टीम चुनता है और एक या दो रिजर्व खिलाड़ियों को शामिल करता है। आईटीएफ इस मुकाबले को इस्लामाबाद से बाहर स्थानांतरित करने के मामले में अब भी पाकिस्तान टेनिस महासंघ की अपील पर विचार कर रहा है लेकिन एआईटीए ने टीम चुनने का फैसला किया। विश्व संस्था 18 नवंबर को अपने अंतिम फैसले की घोषणा कर सकती है।