News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
छह खिलाड़ियों का उठाएंगे ट्रेवल और रहने का खर्चा
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली। बॉलीवुड के एक्टर सोनू सूद ने बैटमिंटन स्पोर्ट्स के लिए एक सराहनीय कार्य किया है। सोनू इन दिनों भले ही किसी फिल्म को लेकर चर्चा में न हों लेकिन उनकी एक पहल ने देशवासियों का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया से लेकर खेल जगत तक सोनू सूद की जमकर तारीफ की जा रही है। खबर है कि बैटमिंटन स्पोर्ट्स के लिए अपना प्यार दिखाते हुए सोनू सूद सालाना स्पेशल ओलंपिक्स एशिया पैसिफिक में इंडियन बैटमिंटन टीम की मदद करने के लिए आगे आये हैं। वह छह खिलाड़ियो को उनके खेल का प्रदर्शन और देश का सिर ऊंचा करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोनू सूद को कई बार सामाजिक कार्यो में सरकार का हाथ बंटाते देखा गया है।जिससे साबित होता है कि अपने करियर के अलावा सोनू देश के लिए भी हमेशा तैयार रहते हैं। सोनू का आर्थिक तौर पर मदद करने का फैसला, वाकई में अपने आप में एक बड़ी बात है। सोनू सूद ने न सिर्फ उन्हें खुद मोटिवेट किया है बल्कि बैंकॉक में हो रहे स्पेशल ओलंपिक्स के लिए उनके ट्रेवल और रहने का खर्च भी उठा रहे हैं। वह उनके प्रशिक्षण में भी गहरी दिलचस्पी ले रहे हैं। इस फैसले के बाद लगातार सोनू टीम के कोच से संपर्क रखे हुए हैं जैसे ही उन्हें कुछ जरूरत होती है सोनू उनकी मदद करने के लिए आगे रहते हैं।
हम बताना चाहेंगे कि खेलों का यह कॉम्पिटीशन 13 नवंबर से 16 नवंबर तक चलेगा। आपको बता दें कि इससे पहले भी सोनू अपनी तरफ से आर्थिक मदद का साक्षी बन चुके हैं। उन्होंने इससे पहले जरूरतमंद लड़कियों और बुजुर्गों को साइकिलें दी थीं। सोनू ने कहा- मैं टीम को शुभकामनाएं देता हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि वे देश को गौरवान्वित करेंगे। मेरा उन्हें पूरा सपोर्ट है। सूत्रों के अनुसार- सोनू हमेशा ही हरसंभव मदद करने की कोशिश करते हैं। जब उन्हें पता चला कि हमारी इंडियन बैडमिंटन टीम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है तो उन्होंने बिना सोचे तुरंत मदद के लिए अपनी तरफ से पेशकश कर दी। वे बहुत उत्साहित हैं कि किस तरह हमारे ये छह खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे और देश का सिर ऊंचा करेंगे।