News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ प्रतिनिधि
इंदौरः आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय क्रिकेट टीम का पलड़ा बृहस्पतिवार से यहां शुरू हो रहे पहले टेस्ट में बांग्लादेश पर भारी होगा और लाल गेंद से खेले जा रहे इस मुकाबले से पहले भी चर्चा ‘गुलाबी गेंद’ का ही हो रहा है। यहां कोलकाता में होने वाले ऐतिहासिक दिन रात्रि के टेस्ट पर लगातार चर्चा हो रही है जो गुलाबी गेंद से खेला जाना है। दोनों टीमों के लिये यह दिन रात का पहला टेस्ट होगा। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप कैलेंडर की यह ऐसी सीरीज़ है जिसमें शानदार फार्म में चल रहे विराट के वीर सितारों के बिना खेल रही बांग्लादेश टीम को 4 दिन में ही हरा सकते हैं। तामिम इकबाल और शाकिब अल हसन के बिना बांग्लादेश के लिये जीत की कल्पना भी मुश्किल है।
सीमित ओवरों के क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बांग्लादेशी टीम पारंपरिक प्रारूप में हमेशा कमजोर साबित हुई है। पिछली सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका को हराने वाली भारतीय टीम के पास अब तक का सर्वश्रेष्ठ तेज आक्रमण है। दूसरी ओर बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कप्तान मोमिनुल हक ने टेस्ट क्रिकेट में 10 से भी कम शतक जमाये हैं। मुशफिकुर रहीम और महमूदुल्लाह रियाद समर्पित क्रिकेटर हैं लेकिन इस प्रारूप में कद्दावर नाम नहीं हैं। वहीं भारत के कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 26 शतक जमा चुके हैं जबकि अजिंक्य रहाणे के नाम 11 और चेतेश्वर पुजारा के नाम 18 सैकड़े हैं। बांग्लादेश के मुस्ताफिजूर रहमान, तैजुल इस्लाम और मेहिदी हसन मिराज के लिये भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना काफी कठिन होगा। इन तीनों से पहले उन्हें सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा से पार पाना होगा जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं। भारतीय गेंदबाज मिलकर 800 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं लिहाजा इसे बेमेल मुकाबला कहा जाये तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। बांग्लादेशी टीम शाकिब की कप्तानी में पिछला टेस्ट अफगानिस्तान से हार गई थी। शाकिब दो साल के निलंबन के कारण क्रिकेट से दूर हैं।
इंदौर में भारतीय अभ्यास सत्र के दौरान विकेटकीपर रिषभ पंत से बात करते चयनकर्ता सरनदीप। -एएफपी
भारतीय उपकप्तान रहाणे ने हालांकि कहा,‘बांग्लादेश बेहतरीन टीम है। हमने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा खेला लेकिन अब वह अतीत की बात है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में हर मैच अहम है और हम मैच दर मैच ही फोकस करेंगे।’ उन्होंने कहा,‘हम बांग्लादेश टीम का पूरा सम्मान करते हैं। हम उनके बारे में सोचने की बजाय अपने मजबूत पहलुओं पर जोर देंगे।’ होल्कर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की मददगार रही है। इसकी बाउंड्री छोटी है लेकिन पिच में उछाल है। मोहम्मद शमी और उमेश यादव तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे जबकि रविंद्र जडेजा और आर अश्विन स्पिन का जिम्मा लेंगे। पिच की उछाल को देखते हुए कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की जगह ईशांत शर्मा को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया जा सकता है। मैच के लिये बनायी जीवंत विकेट भारत और बांग्लादेश के बीच यहां होलकर स्टेडियम में बृहस्पतिवार से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के मुख्य क्यूरेटर ने कहा कि 5 दिवसीय मुकाबले के लिये जीवंत विकेट तैयार किया गया है। एमपीसीए के मुख्य क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान ने बुधवार को कहा, हमने टेस्ट क्रिकेट की जरूरतों के मुताबिक जीवंत विकेट बनाया है। इस विकेट में गेंदबाजों और बल्लेबाजों, दोनों की मदद के लिये कुछ न कुछ है।’ बादलों ने डाला डेरा बहरहाल, मैच से एक दिन पहले शहर के आकाश में बुधवार को हल्के बादलों का डेरा रहा जिनकी सूरज के साथ लुका-छिपी चलती रही। दोनों टीमों ने मौसम के इसी सूरते-हाल के बीच अभ्यास किया। चौहान ने कहा, अगर टेस्ट मैच के दौरान बारिश होती है, तो हम इससे निपटने के लिये तैयार हैं। बारिश के असर से मैदान को बचाने के लिये हमारे पास तमाम इंतजाम हैं।’ इस बीच, मौसम विभाग के एक अधिकारी ने पूर्वानुमान जताया कि पांच दिवसीय टेस्ट मैच के दौरान शहर के आकाश में बादल छाये रहने का सिलसिला बरकरार रह सकता है। लेकिन फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं। भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट आंकड़े कुल टेस्ट भारत विजयी बांग्लादेश विजयी ड्राॅ टेस्ट 9 7 0 2 सर्वाधिक स्कोर भारत 687/6, हैदराबाद, 2017 बांग्लादेश, 400 रन, ढाका 2000 न्यूनतम स्कोर बांग्लादेश 91 आल आउट, ढाका 2000 भारत 243 रन, चिटगांव, 2010 व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर सचिन तेंदुलकर, 248* रन, ढाका, 2004 एम. अशरफुल, 158* रन, चिटगांव, 2004 सबसे अधिक रन सचिन तेंदुलकर, 7 टेस्ट, 820 रन, सर्वाधिक 248* रन, 5 शतक, 87 चौके एम. अशरफुल, 6 टेस्ट, 386 रन, सर्वाधिक 158* रन, एक शतक, 2 अर्धशतक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी जहीर खान, 20.3-2-87-7, ढाका, 2010 एन. रहमान, 44.3-9-132-6, ढाका, 2010 एक पूरे टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी इरफान पठान, 31-10-96-11, ढाका, 2004 शकीब उल हसन, 56.5-12-174-7, चिटगांव 2010 सबसे अधिक विकेट जहीर खान, 7 टेस्ट, 31 विकेट, औसत 24.25, सर्वश्रेष्ठ 7/87 शकीब उल हसन, 6 टेस्ट, 15 विकेट, औसत 42.80, सर्वश्रेष्ठ 5/62