News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
योगेश कथुनिया ने तीन फाउल प्रयासों से उबरते हुए विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुरूषों के चक्काफेंक एफ56 फाइनल में कांस्य पदक जीता। भारत ने इसके साथ ही टोक्यो पैरालम्पिक 2020 के लिये 7वां कोटा स्थान हासिल किया। प्रवीण कुमार ने भारत को छठा कोटा दिलाया जो पुरूषों की ऊंची कूद टी64 फाइनल में चौथे स्थान पर रहे।
अंतर्राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति के नियमों के अनुसार विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में व्यक्तिगत वर्ग में मैराथन को छोड़कर शीर्ष 4 स्थानों पर रहने वाले खिलाड़ी को पैरालम्पिक का कोटा मिलेगा। कथुनिया ने छठे प्रयास में 42.51 मीटर की दूरी तय करके कांस्य पदक जीता। भारत के इस चैम्पियनशिप में 2 स्वर्ण, एक रजत और 2 कांस्य पदक हो गये हैं।