News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारत और बांग्लादेश की टीमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के 14 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिये सोमवार को यहां पहुंचीं। बांग्लादेश की टीम क्रिकेट के किसी भी अंतर्राष्ट्रीय प्रारूप में यहां होलकर स्टेडियम में अपना पहला मैच खेलेगी। दोनों टीमें नागपुर से विशेष विमान के जरिये देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पहुंचीं। फिर इन्हें शहर के अलग-अलग होटलों में ठहराया गया।
चश्मदीदों के मुताबिक दोनों टीमों के खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिये हवाई अड्डे पर क्रिकेट प्रेमी भी जमा थे। पुलिस ने वहां सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये थे। भारत और बांग्लादेश की टीमें मंगलवार को अलग-अलग सत्रों में अभ्यास के लिये स्टेडियम पहुंच सकती हैं। हालांकि, फिलहाल इनके अभ्यास का अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला मुकाबला होलकर स्टेडियम में 14 से 18 नवंबर के बीच खेला जाना है।