News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ डेविस कप मुकाबले को किसी तटस्थ स्थल पर स्थानान्तरित करने के अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) के फैसले के खिलाफ इस विश्व संस्था में अपील दायर की और कहा है कि इस्लामाबाद इसकी मेजबानी करने के लिये पूरी तरह से तैयार है। पाकिस्तान टेनिस महासंघ (पीटीएफ) के अध्यक्ष सलीम सैफुल्लाह ने रविवार को बताया कि अंतर्राष्ट्रीय संस्था में औपचारिक अपील दर्ज कर दी गयी है और उन्हें 15 नवंबर तक सकारात्मक जवाब मिलने की उम्मीद है। सैफुल्लाह ने कहा, ‘हमने कहा है कि हम डेविस कप मुकाबले के वास्ते भारत की मेजबानी करने के लिये पूरी तरह से तैयार हैं तथा किसी तरह का सुरक्षा मसला नहीं है और न ही दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों के कारण मेजबानी का हमारा अधिकार छीना जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि शनिवार को करतारपुर गलियारा खोले जाने में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई जिससे साफ पता चलता है कि वर्तमान राजनयिक तनाव के बावजूद भारतीय टीम की इस्लामाबाद में मेजबानी करना संभव है। सैफुल्लाह ने कहा, ‘हमारा मामला दमदार है क्योंकि इस मुकाबले को किसी तटस्थ स्थल पर करने के लिये कोई व्यावहारिक तर्क नहीं है।’पाक को पहले डेविस कप एशिया ओसियाना ग्रुप एक मुकाबले के लिये 14 और 15 सितंबर को इस्लामाबाद के पाकिस्तान स्पोर्ट्स काम्पलेक्स के ग्रास कोर्ट पर भारत की मेजबानी करनी थी। सैफुल्लाह ने कहा कि हम आईटीएफ से कह सकते हैं कि हम तटस्थ स्थल का चयन नहीं करेंगे। हम उनसे आग्रह करेंगे कि वे एआईटीए से पूछें कि उनके खिलाड़ी जहां भी खेलना चाहते हैं वे उस स्थल का चुनाव करें।’
हार के डर से हथकंडे अपना रहा भारत : सैफुल्लाह सैफुल्लाह ने कहा कि हमारे पास भारत को अपने घसियाले कोर्ट पर हराने का अच्छा मौका था और भारतीय इसे जानते हैं इसीलिए वे मुकाबले को टालने और उसे अन्य स्थल पर आयोजित करने के लिये सभी हथकंडे अपना रहे हैं।’ पाकिस्तान के शीर्ष खिलाड़ियों ऐसाम उल हक और अकील खान ने भी डेविस कप के स्थल को स्थानान्तरित करने के आईटीएफ के फैसले की आलोचना की है।
आईटीएफ ने भारत से जवाब मांगा डेविस कप मुकाबला तटस्थ स्थान पर कराने के फैसले के खिलाफ पाकिस्तान की अपील पर आईटीएफ ने भारत से ताजा जवाब मांगा है जबकि एआईटीए ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर उसकी चिंता यथावत है। अब आईटीएफ की स्वतंत्र ट्रिब्यूनल अपील पर गौर करके 18 नवंबर को अंतिम फैसला देगी। एआईटीए सचिव हिरण्यमय चटर्जी ने कहा,‘आईटीएफ ने पाकिस्तान की अपील पर हमारा जवाब मांगा है। हमारा पक्ष वही है। सुरक्षा को लेकर हमारी चिंता बरकरार है। हम आईटीएफ को मंगलवार को इसकी सूचना देंगे। हमें अंतिम फैसले की जानकारी 18 नवंबर को मिलेगी।’ पीटीएफ अध्यक्ष सलीम सैफुल्लाह खान ने कहा कि आईटीएफ के अपील खारिज करने पर वे मामले में दूसरे विकल्पों पर गौर करेंगे।’