News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
हाई परफोरमेंस निदेशक सांटियागो निएवा ने कहा कि अगले साल ओलंपिक क्वालीफायर के लिये भारतीय टीम में जगह बनाने के लिये सभी महिला मुक्केबाजों को 29-30 दिसंबर को चयन ट्रायल्स में हिस्सा लेना होगा। इस कदम से चयन को लेकर उठा विवाद समाप्त हो गया जिसका केंद्र एमसी मैरी कॉम थीं। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) अध्यक्ष अजय सिंह के बयान के अनुसार 6 बार की विश्व चैम्पियन मैरी कॉम को ट्रायल्स से छूट दी गयी थी जिससे बाद विवाद खड़ा हुआ था। लेकिन निएवा ने कहा कि महिलाओं के सभी 5 ओलंपिक वर्गों में मुक्केबाजों को 2 दिन में होने वाली चयन बाउट के आधार पर चुना जायेगा। ओलंपिक क्वालीफायर अगले साल फरवरी में चीन में आयोजित किये जायेंगे।