News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अहमद अल्बासास की हैट्रिक की मदद से सऊदी अरब ने भारत को 4-0 से हराकर 2020 एएफसी अंडर-19 चैम्पियनशिप क्वालीफिकेशन की दौड़ से बाहर कर दिया। भारतीय टीम अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले रविवार को अफगानिस्तान से भिड़ेगी। शुक्रवार को खेले गये मैच के दूसरे मिनट में ही मोहम्मद खलिल मार्रान भारतीय अंडर-19 टीम के गोलकीपर प्रभसुखान सिंह गिल को छकाने में सफल रहे।