News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अल खोबार (भाषा) : भारत एएफसी अंडर 19 चैम्पियनशिप 2020 क्वालीफायर के दूसरे मैच में कल मेजबान सऊदी अरब से खेलेगा। भारत को बुधवार को पहले मैच में उजबेकिस्तान ने 2-0 से हराया था। मुख्य कोच फ्लायड पिंटो ने कहा,‘हम ऐसा नतीजा नहीं चाहते थे लेकिन अब पहले मैच की हार का शोक मनाने का समय नहीं है।’ उन्होंने कहा,‘सभी खिलाड़ी जीत के लिये कमर कस चुके हैं और कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।’ एएफसी अंडर 19 चैम्पियनशिप 2018 जीतने वाली सऊदी अरब टीम ने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया। भारत के लिये यह 3 दिन में दूसरा मैच होगा लेकिन जितेंदर सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर जल्दी रिकवर होना होगा।