News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
35वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पदक विजेता खिलाड़ियों ने खेल मंत्री से भेंट की भोपाल: 35वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश का परचम फहराकर भोपाल लौटे एथलेटिक्स अकादमी के पदक विजेता खिलाड़ियों ने टी.टी. नगर स्टेडियम में खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी से सौजन्य भेंट की। खेल मंत्री श्री पटवारी ने खिलाड़ियों की पीठ थपथपाते हुए उन्हें शाबासी और बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश को दस पदक दिलाकर एथलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ियों ने प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। श्री पटवारी ने चैम्पियनशिप में राष्ट्रीय रिकार्ड बनाने वाले खिलाड़ियों सहित सभी पदक विजेता खिलाड़ियों से चैम्पियनशिप में किए गए प्रदर्शन के संबंध में चर्चा की। संचालक खेल और युवा कल्याण डाॅ. एस.एल. थाउसेन ने खेल मंत्री पटवारी को अवगत कराया कि यह पहला अवसर है जब मध्य प्रदेश एथलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक सहित 10 पदक जीतकर राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में तीन रिकार्ड भी स्थापित किए जिनमें दो राष्ट्रीय एवं एक काॅम्पटीशन रिकार्ड शामिल है। इस अवसर पर एथलेटिक्स अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक एस.के. प्रसाद, सहायक प्रशिक्षक अमित गौतम, वीरेन्दर कुमार, घनश्याम यादव और अनुपमा श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि चैम्पियनशिप में अकादमी के खिलाड़ी आदित्य रघुवंशी ने 1.95 मीटर हाई जंप (ऊंची कूद) का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा अकादमी की एथलीट बुशरा खान गौरी ने बालिका अंडर-16 आयु वर्ग की 2000 मीटर दौड़ 6 मिनट 24.71 सेकेंड में पूरी कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। इसी तरह सुनील डाबर ने 1500 मीटर दौड़ को 3ः48.52 मिनट में पूरी कर काॅम्पटीशन का रिकॉर्ड बनाया। चैम्पियनशिप में अकादमी के खिलाड़ी आदित्य रघुवंशी को बालक वर्ग अंडर-14 में बेस्ट एथलीट के अवार्ड से नवाज़ा गया।