News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सीहोर। शहर में उड़न परी के नाम से मशहूर बुशरा गौरी खान ने एक बार फिर से देश और प्रदेश में सीहोर का नाम रोशन किया है। बुधवार को आंध्र प्रदेश के गुंटूर में हुई 35वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश के लिए गोल्ड हासिल किया है। इस संबंध में आक्सफोर्ड स्कूल की प्राचार्य डॉ. बीना जे कुरियन ने बताया कि हुशरा ने 35वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में करीब छह मिनट में 2000 मीटर लंबी रेस को पूरी कर जीत हासिल की। शहर में उडऩ परी के नाम से प्रसिद्ध बुशरा गौरी खान आक्सफोर्ड विद्यालय में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत है। मध्यप्रदेश टीम की ओर से चयनित बुशरा खान ने करीब छह मिनिट में 2000 मीटर की रेस पूरी कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। छात्रा की इस कामयाबी पर विद्यालय परिवार ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में कलेक्टर अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी बिसेन, आलोक शर्मा, विद्यालय के संचालक जोली कुरियन, मनोज दीक्षित मामा, मनीष जैन, अतुल तिवारी आदि शामिल हैं।