News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
गुंटूर। 35वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 407 प्वाइंट के साथ हरियाणा ओवरऑल चैंपियन रहा। तमिलनाडु और केरल 316 प्वाइंट लेकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। महाराष्ट्र 301 प्वाइंट लेकर तीसरे स्थान पर रहा। यह प्रतियोगिता 2 से 6 नवंबर तक आंध्रप्रदेश के गंटूर में हुई।
हरियाणा एथलेटिक्स संघ के सचिव राजकुमार मिटान ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश के एथलीटों ने 21 स्वर्ण, 23 रजत और 20 कांस्य पदक जीते। एथलीटों ने चार नेशनल रिकॉर्ड और तीन मीट रिकॉर्ड बनाए। अंडर-16 में नूह के परवेज खान ने 800 मीटर, 5000 किलोमीटर वॉक में रोहतक के अमित, शॉटपुट में अंबाला की भारती और अंडर-20 में पोल वाल्ट में भिवानी के प्रशांत सिंह ने नेशनल रिकॉर्ड बनाया। इसी तरह से अंडर-20 में रोहतक की रचना ने 800 मीटर दौड़, हैमर थ्रो में सोनीपत के आशीष दहिया और अंडर-18 में 1500 मीटर दौड़ में फतेहाबाद की पूजा ने मीट रिकॉर्ड बनाया।