News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने बुधवार को कहा कि टी20 क्रिकेट थोड़ा लॉटरी की तरह है लेकिन उन्होंने कहा कि अगले साल उनके देश में होने वाले इस प्रारूप के आईसीसी विश्व कप में भारत प्रबल दावेदारों में से एक होगा। गिलक्रिस्ट ने भारत के अलावा इंगलैंड और अपने देश और न्यूजीलैंड को दौड़ में शामिल बताया। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘शायद वे (भारत) सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंच सकते हैं। मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि कौन इस खिताब को जीतेगा लेकिन मुझे प्रबल दावेदारों में भारत, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लंबा सफर तय करने, निश्चित रूप से सेमीफाइनल तक पहुंचने की उम्मीद है।’
तीसरे अंपायर को ही देखनी चाहिए नो बाॅल एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि तीसरे अंपायर को नो-बाल देखनी चाहिए लेकिन वह आईपीएल में चौथे अंपायर के यह फैसला करने के खिलाफ नहीं हैं, बशर्ते सही निर्णय लिया जाए। आईपीएल के दौरान अंपायरों के खराब फैसलों की संख्या में कमी लाने के लिए आईपीएल संचालन परिषद ने ‘नोबाल’ से जुड़े फैसले के लिए अलग अंपायर रखने का प्रस्ताव रखा है। गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘मैदानी अंपायर के लिए पहले नीचे देखना, फिर ऊपर देखना और साथ ही इधर-उधर भी देखना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। आखिर ऐसा क्यों न हो कि तीसरा अंपायर रीप्ले देखे और फैसला करे।’ पिछले आईपीएल में काफी विवाद हुआ था जब आगे के पैर की नोबाल को लेकर कुछ विवादास्पद फैसले किए गए थे।