News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
युवा गोलकीपर एम धीरज सिंह को इस महीने के आखिर में अफगानिस्तान और ओमान के खिलाफ होने वाले फीफा विश्व कप 2022 क्वालीफाइंग मैचों के लिये भारत की 26 सदस्यीय टीम में चुना गया है। भारतीय टीम दुशांबे में अफगानिस्तान के खिलाफ 14 नवंबर को जबकि ओमान से 19 नवंबर को मस्कट में खेलेगी। भारतीय टीम 5 सितंबर को गुवाहाटी में हुए घरेलू चरण के मैच में ओमान से 1-2 से हार गई थी। फीफा अंडर 17 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले धीरज के अलावा अमरजीत सिंह और डिफेंडर अनवर अली को भी सीनियर टीम में जगह मिली है। कप्तान सुनील छेत्री ने कहा,‘विदेश में खेलना आसान नहीं होता लेकिन हम पेशेवर हैं।’ यात्रा, खान पान, नींद सबका ध्यान रखना होगा।’