News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ऑफ स्पिनर निर्देश बैसोया ने बुधवार को यहां मेघालय की तरफ से नगालैंड के खिलाफ अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्राफी में सभी दस विकेट लेकर विशिष्ट उपलब्धि हासिल की। मूल रूप से मेरठ के रहने वाले बैसोया ने 21 ओवरों में 51 रन देकर 10 विकेट लिये। उन्होंने 10 ओवर मेडन किये। नगालैंड की टीम मैच के पहले दिन केवल 113 रन पर आउट हो गयी। अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो भारत के दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में एक पारी में 74 रन देकर दस विकेट लिये थे। भारत ने वह मैच 212 रन से जीता था। मणिपुर के तेज गेंदबाज रेक्स सिंह ने पिछले साल कूच बेहार ट्राफी के मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट हासिल किये थे।