News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दिल्ली में वायु प्रदूषण से प्रभावित पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच बूहस्पतिवार को यहां होने वाले दूसरे मुकाबले पर चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है। चक्रवात ‘महा’ के मैच दिन ही गुजरात के तट से टकराने की संभावना है जिससे राज्य में भारी बारिश हो सकती है।
भारतीय मौसम विभाग की नवीनतम भविष्यवाणी के अनुसार ‘महा’ पोरबंदर और दीव के बीच परसों तड़के ‘चक्रवातीय तूफान’ के रूप में गुजरात के तट से टकराएगा। शहर के बाहरी हिस्से में स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में शाम 7 बजे से मैच शुरू होने का कार्यक्रम है। फिलहाल की स्थिति के अनुसार ‘महा’ अरब सागर में ‘अत्यंत गंभीर चक्रवातीय तूफान’ और यह पोरबंदर से लगभग 660 किमी की दूरी पर है। भविष्यवाणी के अनुसार गुजरात तट से टकराने से पहले यह कमजोर होकर ‘चक्रवातीय तूफान’ रह जाएगा। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने भी मौसम की भविष्यवाणी पर नजर रखी हुई है। एससीए के अधिकारी ने बताया, ‘हम मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं लेकिन साथ ही मौसम पर भी नजर रखे हुए हैं।’