News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल सोमवार को ठीक एक साल बाद फिर से दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन गये। उन्होंने नोवाक जोकोविच की जगह ली है जो दूसरे नंबर पर खिसक गये हैं। नडाल इससे पहले चार नवंबर 2018 को नंबर एक पर काबिज थे। यह आठवां अवसर है जबकि 33 वर्षीय यह खिलाड़ी शीर्ष पर पहुंचा है। वह 1973 के बाद एटीपी रैंकिंग में नंबर एक की कुर्सी पर काबिज होने वाले दूसरे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। फेडरर 2018 में 36 साल की उम्र में नंबर एक बने थे।