News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच की ताबड़तोड़ पारी पर बारिश ने पानी फेर दिया जिससे पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ में रविवार को खेला गया पहला मुकाबला बेनतीजा रहा। बारिश से प्रभावित मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पाकिस्तान ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 107 रन बनाये जिसके बाद डकवर्थ लुइस प्रणाली से आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 119 रन का लक्ष्य मिला।
आस्ट्रेलिया ने 3.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 41 रन बना लिया। इस दौरान फिंच ने 16 गेंद की नाबाद पारी में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 37 रन बनाये। बारिश से खेल संभव नहीं हुआ और मैच को बेनतीजा घोषित कर दिया गया। फिंच ने कहा, ‘यह निराशाजनक है। लेकिन आप मौसम के बारे में बहुत कुछ नहीं कर सकते। हमने वास्तव में अच्छा खेला। उन्हें 15 ओवर में 107 रन पर रोकना एक शानदार प्रयास था और फिर लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम सही तरीके से आगे बढ़े।’ मैच में अगर 11 गेंद का खेल और होता तो नतीजा निकल जाता। दोनों टीमों की पारी के बीच 20 मिनट का ब्रेक लिया गया जो आस्ट्रेलिया को महंगा पड़ा। फिंच ने कहा, ‘आप ओवर को कम करने के बाद भी पारी के बीच में 20 मिनट का ब्रेक रख रहे हैं। इसका कोई मतलब नहीं निकलता है लेकिन यह नियमों का हिस्सा है।’ सीरीज़ का दूसरा मुकाबला मंगलवार को कैनबरा में खेला जाएगा।