News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली में आयोजित 37वें नेहरू सब जूनियर अंडर-15 हॉकी टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला मध्यप्रदेश राज्य हाॅकी अकादमी टीम के खिलाड़ियों ने जीता। विजेता टीम को ट्रॉफी और एक लाख साठ हजार रुपए की सम्मान निधि से पुरस्कृत किया गया। अकादमी के खिलाड़ी अंकित पाल को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार से सम्मानित कर उन्हें 25 हजार रूपए की सम्मान निधि प्रदान की गई। इसी तरह मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक श्री राजिन्दर सिंह को भी 15 हजार रूपए की सम्मान निधि प्रदान की गई।