News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारत के साजन भनवाल ने हंगरी के बुडापेस्ट में चल रही अंडर-23 विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में ग्रीको रोमन वर्ग के 77 किग्रा मुकाबले के सेमीफाइनल में हार गए। अब वह कांस्य पदक मुकाबले में उतरेंगे। भारत के दो पहलवानों अर्जुन हलाकुरकी (55) और सुनील कुमार (87) को रेपेचेज में उतरने का मौका मिल गया है। 77 किग्रा वर्ग में विश्व जूनियर चैंपियनशिप में तीन पदक हासिल कर चुके साजन ने क्वॉलिफिकेशन में अमेरिका के जैसी एलेक्जेंडर पोर्टर को 6-0 से, प्री क्वार्टरफाइनल में अजरबैजान के तुन्जय वजीरजादे को 3-1 से और क्वार्टर फाइनल में स्वीडन के पेर एल्बिन ओलोफसन को 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। यहां उन्हें जापान के कोदई सकुराबा से नजदीकी संघर्ष में 4-5 से हार का सामना करना पड़ा। साजन अब शनिवार को कांस्य पदक मुकाबला खेलेंगे। 55 किग्रा में अर्जुन हलाकुरकी ने क्वॉलिफिकेशन में इटली के जियोवानी फ्रेनी को 13-9 से और प्री क्वार्टरफाइनल में सर्बिया के सेबस्टियन कोलोमपार को 9-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली लेकिन क्वार्टर फाइनल में भारतीय पहलवान को रूस के एमिन सेफरशायेव से जबरदस्त संघर्ष में 12-14 से हार का सामना करना पड़ा। सेफरशायेव फाइनल में पहुंच गए हैं जिससे अर्जुन को रेपेचेज में उतरने का मौका मिल गया है। 63 किग्रा में रजीत को प्री क्वार्टर फाइनल में ही अर्मेनिया के स्लाइक गल्स्त्यान से 0-8 से हार का सामना करना पड़ा। गल्स्त्यान के क्वार्टरफाइनल में हार जाने से रजीत की चुनौती भी समाप्त हो गयी। 87 किग्रा में सुनील कुमार ने क्वॉलिफिकेशन में अल्जीरिया के बाचिर सिद अजारा को 7-2 से हराया लेकिन प्री क्वार्टर फाइनल में वह यूक्रेन के सेमेन नोविकोव से 0-8 से हार गए। नोविकोव फाइनल में पहुंच गए हैं और सुनील को रेपेचेज में उतरने का मौका मिल गया है। 130 किग्रा में दीपक पुनिया को क्वॉलिफिकेशन में अमेरिका के डेविड ओर्नडोर्फ़ से 1-6 से हार का सामना करना पड़ा। अमेरिकी पहलवान के प्री क्वार्टर फाइनल में हारने के साथ ही दीपक बाहर हो गए।