News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जेम्स विन्स के पहले अर्धशतक की बदौलत इंगलैंड ने यहां शुरूआती ट्वेंटी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड पर 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। मेहमान टीम के लिये विन्स शीर्ष स्कोरर रहे, उन्होंने 59 रन की पारी खेली। इससे इंगलैंड ने न्यूजीलैंड द्वारा दिये गये 154 रन के लक्ष्य को 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया और 5 मैचों की सीरीज़ में 1-0 से बढ़त हासिल की। इंगलैंड ने टास जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया जिसने रास टेलर के 44 रन, टिम सेफर्ट के 32 रन और डेरिल मिशेल के नाबाद 30 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 153 रन बनाये। इंगलैंड ने इसके बाद विन्स की अर्धशतकीय पारी से 7 विकेट से जीत हासिल की जिन्होंने 38 गेंद में 7 चौके और 2 छक्के जमाये। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 35 रन बनाकर अच्छी शुरूआत करायी।