News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि बांग्लादेश के पास अपनी बल्लेबाजी में गहराई की बदौलत रविवार से शुरू होने वाली ट्वेंटी20 सीरीज़ में मजबूत भारत को उसकी सरजमीं पर हराने का बढ़िया मौका है। सीरीज़ का शुरूआती मैच नयी दिल्ली में खेला जायेगा जिसके बाद राजकोट में 7 नवंबर को और नागपुर में 11 नवंबर को मैच होंगे। टी20 सीरीज़ के बाद 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ होगी जिसमें ईडन गार्डन्स में मेजबान भारत 22 नवंबर से गुलाबी गेंद से एतिहासिक दिन-रात्रि मैच खेलेगा। लक्ष्मण ने कहा, ‘बांग्लादेश के लिये यह भारत को उसकी सरजमीं पर हराने का सर्वश्रेष्ठ मौका है क्योंकि उनका बल्लेबाजी लाइन-अप काफी मजबूत है। हालांकि उनके गेंदबाजी विभाग में दबाव सबसे ज्यादा मुस्तफिजुर रहमान पर होगा क्योंकि टीम में स्पिनरों की तुलना में तेज गेंदबाजी लाइन-अप थोड़ा अनुभवहीन लगता है।’ उन्होंने कहा, ‘मुस्तफिजुर को अहम भूमिका निभानी होगी और नयी गेंद से जल्दी विकेट चटकाने होंगे। टीम में क्योंकि विराट कोहली नहीं है तो मध्यक्रम में थोड़ा अनुभव कम होगा।’ लक्ष्मण ने सीरीज़ में नतीजे के बारे में कहा, ‘मुझे लगता है कि यह 2-1 से भारत के पक्ष में होगा। रोहित शर्मा और लोकेश राहुल अच्छी फार्म में हैं और शिखर धवन भी खुद को स्थापित करने में लगे हैं इसलिये मैं इस सीरीज़ को जीतने के लिये भारतीय बल्लेबाजी का समर्थन कर रहा हूं।’ शाकिब की गलती पूरी व्यवस्था के लिए स्तब्ध करने वाली : अशरफुल ढाका (भाषा) : बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मोहम्मद अशरफुल ने कहा कि भ्रष्ट संपर्क की शिकायत करने में नाकाम रहने के कारण शाकिब अल हसन पर लगा प्रतिबंध पूरी व्यवस्था के लिए स्तब्ध करने वाला है। उन्होंने साथ ही सुझाव दिया कि इस शीर्ष आलराउंडर को उससे जुड़ी खबरों से बचाया जाना चाहिए जिससे उसकी वापसी में मदद हो सके। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भ्रष्टाचार के मामले में सजा पाने वाले अशरफुल ने शाकिब का समर्थन करते हुए कहा कि बांग्लादेश के सबसे दिग्गज क्रिकेटरों में शामिल इस आलराउंडर के लिए अगले 12 महीने मुश्किल भरे होने वाले हैं। शाकिब को 2 साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है जिसमें से एक साल की सजा निलंबित है। 5 साल के प्रतिबंध के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी करने वाले अशरफुल ने कहा, ‘हमारे मामले अलग हैं। उसने अधिकारियों को फिक्सिंग को लेकर संपर्क किए जाने की जानकारी नहीं दी जबकि मैं मैच फिक्सिंग से पूरी तरह जुड़ा था। लेकिन यह व्यवस्था के लिए स्तब्ध करने वाला है।’ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शीर्ष रैंकिंग वाले आलराउंडर 32 साल के शाकिब को कथित भारतीय सट्टेबाज दीपक अग्रवाल द्वारा तीन मौकों पर संपर्क किए जाने की जानकारी नहीं देने का दोषी पाया गया है।