News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बुडापेस्ट, भारत की पहलवान पूजा गहलोत (53 किग्रा) यहां यूडब्ल्यूडब्ल्यू अंडर-23 विश्व चैम्पियनशिप 2019 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर पदक की दौड़ में बनी हुई है। पूजा ने क्वालीफाइंग चरण से शुरूआत की जिसमें उन्होंने रूस की कैटरीना वर्बिना को 8-3 से मात दी। क्वार्टरफाइनल में उन्होंने 8-0 की शानदार जीत से सेमीफाइनल में प्रवेश किया जिसमें वह 2018 जूनियर यूरोपीय कुश्ती चैम्पियनशिप की स्वर्ण पदकधारी जेनेप येतगिल के सामने होंगी। ज्योति (50 किग्रा) ने भी कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बना ली है। 57 किग्रा में पिंकी रानी ने भी एकतरफा मुकाबले में अमेरिका की अरियन गेरालिन कारपियो को 5-0 से हराकर क्वार्टर में प्रवेश किया। हालांकि वह अंतिम 8 में हनाह फे टेलर से 1-2 से हारकर बाहर हो गयीं। अन्य भारतीय एक भी दौर नहीं जीत सके।