News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ के नाबाद अर्धशतकों की मदद से आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनायी। पाकिस्तान पर 3-0 से जीत दर्ज करने के बाद यहां पहुंचे श्रीलंका के लिये एक और करारा झटका है क्योंकि एडीलेड में खेले गये पहले मैच में उसे 134 रन से हार झेलनी पड़ी थी। तीसरा और अंतिम मैच मेलबर्न में शुक्रवार को खेला जाएगा। आस्ट्रेलिया की कसी हुई गेंदबाजी के सामने श्रीलंका 19 ओवर में 117 पर ढेर हो गया जिसमें कुसाल परेरा ने सर्वाधिक 27 रन बनाये। आस्ट्रेलिया ने 13 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया और इस तरह से 42 गेंद शेष रहते ही जीत दर्ज कर ली। वार्नर (नाबाद 60) और स्मिथ (नाबाद 53) ने आरोन फिंच के पहले ओवर में आउट होने के बाद जिम्मेदारी संभाली और दूसरे विकेट के लिये 117 रन की अटूट साझेदारी की। फिंच को लसिथ मलिंगा ने विकेट के पीछे कैच कराया। वार्नर ने पिछले मैच में टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला शतक लगाया था और उन्होंने अपनी शानदार फार्म जारी रखी। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 9 चौके लगाये। स्मिथ ने भी 2016 के बाद टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में अपनी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और अपने शानदार ड्राइव और तेजी से रन चुराने की कला से दर्शकों का मनोरंजन किया। उनकी पारी में 6 चौके शामिल हैं।