News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारत के रविंदर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए हंगरी के बुडापेस्ट में चल रही अंडर-23 विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में 61 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के फाइनल में पहुंच गए जबकि जूनियर विश्व चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता वीर देव गुलिया 79 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक के लिए लड़ेंगे। रविंदर ने प्री क्वार्टरफाइनल में हंगरी के मार्सेल बुदायी कोवाक्स को 12-1 से, क्वार्टरफाइनल में रूस के दिनिस्लाम ताख्तारोव को 11-0 से और सेमीफाइनल में अर्मेनिया के आसेर्न हारुतयुनयान को कड़े संघर्ष में 4-3 से हराकर फाइनल में जगह बना ली जहां वह इस प्रतियोगिता के इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बनने से एक कदम दूर रह गए हैं। रविंदर का फाइनल में किर्गिजिस्तान के युलुकबेक झोलदोशबेकोव से मुकाबला होगा।
79 किग्रा में जूनियर विश्व चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता वीर देव गुलिया ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें सोमवार को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। गुलिया ने प्री क्वार्टरफाइनल में चीन के लिगान चाई को 7-2 से और क्वार्टरफाइनल में मंगोलिया के बातजुल दामजिन को 12-1 से हराया। भारतीय पहलवान को सेमीफाइनल में अजरबैजान के अबुबकर अबाकारोव से 1-8 से हार का सामना करना पड़ा। गुलिया अब कांस्य पदक के लिए मैदान में उतरेंगे जहां उनका सामना रुस के रादिक वेलीव से होगा।
जूनियर एशियाई चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त श्रवण ने 65 किग्रा के प्रीक्वार्टरफाइनल में कजाकिस्तान के रिफत सैबोतालोव को कड़े संघर्ष में 8-6 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जहां उन्हें फ्रांस के इलमैन मुख्तारोव से 6-10 से हार का सामना करना पड़ा। मुख्तारोव के सेमीफाइनल में हारने से श्रवण की रेपेचेज में उतरने की उम्मीदें टूट गयीं।
57 किग्रा में 15वीं सीड नवीन की चुनौती पहले ही राउंड में समाप्त हो गयी। नवीन को क्वॉलिफिकेशन में तुर्की के अहमत दुमान ने 11-0 से पराजित किया। दुमान फिर प्री क्वार्टरफाइनल में हार गए और इसके साथ ही नवीन मुकाबलों से बाहर हो गए। 70 किग्रा में 15वीं सीड नवीन को क्वॉलिफिकेशन में रूस के चेरमेन वेलीव ने 11-0 से हरा दिया। वेलीव के फाइनल में पहुंचने से नवीन को रेपेचेज में उतरने का मौका मिल गया लेकिन नवीन को रेपेचेज में मंगोलिया के तेमुलेन अंखतुया से 6-8 से हार का सामना करना पड़ा।
74 किग्रा में गौरव बालियान ने क्वालिफिकेशन मुकाबला जीता लेकिन वह प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबला रुस के रज़ामबेक झामालोव से 9-12 से हार गए। झामालोव के इस वर्ग के फाइनल में पहुंचने के कारण गौरव को रेपेचेज में उतरने का मौका मिल गया जहां उनका सामना अमेरिका के ब्रॉडी गैरी बर्ज से होगा।
86 किग्रा में संजीत को क्वालिफिकेशन में रुस केअज़मत जाकुएव से 0-6 से हार का सामना करना पड़ा। जाकुएव के प्रीक्वार्टरफईनल में हारने के कारण संजीत की चुनौती समाप्त हो गयी। 92 किग्रा में विकी को स्विट्जरलैंड के सैमुअल शेरर के हाथों 1-7 से हार झेलनी पड़ी। शेरर फिर क्वार्टरफाइनल में हारे और विकी मुकाबले से बाहर हो गए। 97 किग्रा में आकाश अंतिल ने प्री क्वार्टरफाइनल में चीन के जू ली को 10-0 से पस्त कर दिया। आकाश को क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन के डेनिलो स्तासियुक से कड़े संघर्ष में 5-9 से हार का सामना करना पड़ा। स्तासियुक के सेमीफाइनल में हारने से आकाश की रेपेचेज में उतरने की उम्मीदें टूट गयीं। 125 किग्रा में प्रताप आर्यन को प्री क्वार्टरफाइनल में अर्मेनिया के होवहांस माघक्यान ने कड़े संघर्ष में 4-3 से हरा दिया। रूसी पहलवान के क्वार्टरफाइनल में हारने से प्रताप की चुनौती भी समाप्त हो गई।