News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा कि भारत में पहला दिन रात्रि का टेस्ट कराने का ऐतिहासिक फैसला ‘सामान्य समझ’ के आधार पर किया गया है। क्योंकि क्रिकेट के पारंपरिक प्रारूप के प्रति दर्शकों की रुचि फिर जगाने का यही तरीका है। बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पहला दिन रात्रि का टेस्ट 22 से 26 नवंबर तक ईडन गार्डन पर खेला जायेगा। बांग्लादेश का भी यह पहला दिन रात्रि का टेस्ट है। गांगुली ने कहा कि उन्हें खुशी है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भी इतने कम समय में इसके लिये तैयार हो गया है। उन्होंने कहा, ‘यह मेरा काम है और मैं इसी के लिये यहां हूं। मैने लंबे समय तक खेला है। मेरा मानना है कि आम समझ महत्वपूर्ण है। यह टेस्ट क्रिकेट के लिये अच्छा होगा और उम्मीद है कि दर्शक मैदान पर आयेंगे। गांगुली ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट को इसकी जरूरत है। मैं और सचिव जय और हमारी नयी टीम यह करना चाहती ही थी। विराट को भी धन्यवाद जो तुरंत तैयार हो गया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का शुक्रिया जो इतने कम समय में इसके लिये तैयार हुआ।’ उन्होंने कहा, ‘चीजें ऐसे ही बदलती हैं। यह उपमहाद्वीप में टेस्ट क्रिकेट के लिये अच्छी शुरुआत है। हमारे इरादे नेक हैं। इसमें कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिये। सब कुछ ठीक ही होगा।’