News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ओलंपियन केटी इरफान सातवें विश्व सैन्य खेलों में कांस्य पदक से चूक गए और 20 किलोमीटर पैदलचाल में चौथे स्थान पर रहे। इरफान ने एक घंटे 25 मिनट और 9 सेकेंड का समय निकाला। चीन के शू हाओ एक घंटे 22 मिनट और 18 सेकंड का समय निकालकर अव्वल रहे। उक्रेन के शूमिक विक्टर ने रजत और स्लोवाकिया के उराउनिक मिरोस्लाव ने कांस्य पदक जीता। इरफान इससे पहले लंदन ओलंपिक 2012 में दसवें स्थान पर रहे थे जब उन्होंने एक घंटे 20 मिनट और 21 सेकंड का समय निकाला। वह मार्च में एशियाई पैदलचाल चैम्पियनशिप में चौथे स्थान पर रहे। कर पहले ही टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं। उन्होंने एक घंटे 20 मिनट और 57 सेकंड में दूरी तय की थी जबकि टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने का मानक एक घंटा 21 मिनट है।