News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारतीय खेल पुरस्कार समिति के प्रयासों को मिली सराहना
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली। भारतीय संविधान क्लब में 20 अक्टूबर, रविवार को भारतीय खेल पुरस्कार समिति द्वारा 19 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बेटियों को खेलों में उनके अदम्य कौशल के लिए विभिन्न अवार्डों से नवाजा गया। इन खिलाड़ी बेटियों में अर्जुन अवार्डी एथलीट खुशबीर कौर, इंटरनेशनल हाकी खिलाड़ी करिश्मा यादव, इंटरनेशनल मुक्केबाज पूजा रानी बोरा, इंटरनेशनल एथलीट मनीषा शर्मा, एथलीट पी. फ्रांसिस मैरी आदि शामिल हैं।
भारतीय खेल पुरस्कार समिति ने एथलीट खुशबीर कौर, शटलर निर्मला कोटनिस, जिम्नास्ट पूजा सुर्वे, एथलीट पी. फ्रांसिस मैरी तथा स्केटर प्रियंका येदलवार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा। बाक्सर पूजा रानी, हाकी खिलाड़ी करिश्मा यादव, एथलीट मनीषा शर्मा, कराटेबाज भार्गवी सांखे, पावरलिफ्टर रित्विका सरदेसाई, ताइक्वांडो खिलाड़ी सुनीता माने, रूबी कुमारी, प्रीति सरकार, दीक्षा जैन, ट्राइथलान खिलाड़ी अनुजा उगले को इंडियन स्पोर्ट्स अवार्ड से सम्मानित किया। हैण्डबाल खिलाड़ी कार्वी राणे, शटलर तारुषी यादव, कराटेबाज मुक्ती जाधव तथा कराटेबाज अनीषा कोली को गोल्ड अवार्ड प्रदान कर उनकी हौसलाअफजाई की गई। सभी अवार्डी खिलाड़ी बेटियों ने भारतीय खेल पुरस्कार समिति का आभार मानते हुए कहा कि अब वे खेल मैदानों में देश का गौरव बढ़ाने में किसी तरह की कोताही नहीं बरतेंगी।