News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
रोजर फेडरर ने बासेल में अपने 10वें एटीपी स्विस इंडोर टेनिस खिताब के अभियान की शुरुआत जर्मनी के क्वालीफायर पीटर गोजोविक के खिलाफ एकतरफा जीत के साथ की। स्विट्जरलैंड के महान खिलाड़ी फेडरर ने अपने करियर के 1500वें मैच में गोजोविक को 6-2, 6-1 से हराया। फेडरर करियर का 103वां खिताब जीतने के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं। फेडरर अपने गृहनगर में हो रहे टूर्नामेंट में 2018 में जीते खिताब की रक्षा करने की कोशिश में जुटे हैं। इस जीत से टूर्नामेंट में उनकी जीत-हार का रिकार्ड 72-9 हो गया है। पिछली 12 बार से बासेल में फाइनल में जगह बनाने वाले फेडरर की यहां यह लगातार 21वीं जीत है।