News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
उत्तराखंड के कुहू गर्ग और ध्रुव रावत की जोड़ी ने इजिप्ट इंटरनेशनल 2019 का खिताब जीतने में सफलता हासिल की है। प्रतियोगिता में कुहू गर्ग दो पदक जीतने में सफल रहीं हैं। कुहू गर्ग व ध्रुव रावत ने मिक्स डबल्स का खिताब अपने नाम किया। वहीं महिला डबल्स में कुहू गर्ग को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
इजिप्ट में 17 से 20 अक्तूबर तक आयोजित प्रतियोगिता के रविवार को फाइनल मुकाबले खेले गए। मिक्स डबल्स में कुहू गर्ग व ध्रुव रावत की जोड़ी का मुकाबला भारत के ही उत्कर्ष अरोड़ा व करिश्मा वाडकर के साथ हुआ। इस मैच में कुहू व ध्रुव ने 21-16, 22-20 के अंतर से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।
इससे पहले सेमीफाइनल में कुहू व ध्रुव ने अल्जीरिया के कोसला मेमरी व लिंडा माजरी को 16-21, 21-16, 21-9 के अंतर से शिकस्त दी। वहीं महिला डबल्स में कुहू गर्ग व संयोगिता घोरपड़े की जोड़ी को हमवतन सिमरन व रितिका ठक्कर के हाथों 16-21, 21-19, 19-21 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।