News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारत समेत तीन देशों ने अगले पुरूष हाकी विश्व कप की मेजबानी की दावेदारी पेश की है। अंतर्राष्ट्रीय हाकी महासंघ ने यह जानकारी दी। भारत 3 बार विश्वकप का मेजबान रह चुका है। उसने 13 से 29 जनवरी 2023 के बीच विश्वकप की मेजबानी की इच्छा जताई है। बेल्जियम और मलेशिया ने भी अपनी दावेदारी रखी है। वे एक से 17 जुलाई, 2022 के बीच मेजबानी करना चाहते हैं।
एफआईएच ने एक विज्ञप्ति में बताया कि 5 देशों ने महिला हाकी विश्वकप की मेजबानी का दावा किया है। जर्मनी, स्पेन और नीदरलैंड एक से 17 जुलाई, 2022 तक मेजबानी करना चाहते हैं जबकि मलेशिया ओर न्यूजीलैंड 13 से 29 जनवरी, 2023 के बीच मेजबानी के इच्छुक हैं। एफआईएच का एक कार्यसमूह 6 नवंबर को होने वाली बैठक में सभी की दावेदारी पर गौर करके कार्यकारी बोर्ड को अनुशंसा भेजेगा। इस पर अंतिम फैसला 8 नवंबर, 2019 को होगा।