News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम को ‘निराशा’ में किसी ठोस चीज या दीवार पर मुक्का मारना भारी पड़ गया क्योंकि कलाई में चोट के कारण वह भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच से बाहर हो गये। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, ‘यह चोट (दूसरे टेस्ट मैच की) दूसरी पारी में इस सलामी बल्लेबाज के आउट होने के बाद लगी।
अपने प्रदर्शन से निराश मार्कराम ने किसी ठोस चीज पर मुक्का मारा जिसके कारण वह चोटिल हो गये।’दक्षिण अफ्रीका विशाखापट्टनम और पुणे में करारी हार के बाद पहले ही सीरीज़ गंवा चुका है। मार्कराम के लिये भारत का दौरा मिश्रित सफलता वाला रहा है। उन्होंने अभ्यास मैचों में दो शतक लगाये लेकिन टेस्ट सीरीज़ में यही फार्म बरकरार नहीं रख पाये। टीम चिकित्सक हशेंद्र रामजी ने कहा, ‘एडेन मार्कराम की कलाई के सीटी स्कैन से पता चलता है कि उनकी कलाई की हड्डियों में फ्रैक्चर है। उन्हें भारत के खिलाफ अगले टेस्ट मैच के लिये अनफिट करार दिया।’