News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अनुभवी एकता बिष्ट की अगुवाई में स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी से भारतीय महिला टीम ने कम स्कोर वाले तीसरे और अंतिम एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सोमवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को 6 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.5 ओवर में 146 रन पर आउट हो गयी थी, लेकिन स्पिनरों ने इस स्कोर का बखूबी बचाव किया तथा दक्षिण अफ्रीकी टीम को 48 ओवर में 140 रन पर समेट दिया था। भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही तथा दूसरे ओवर तक उसकी दोनों सलामी बल्लेबाजों प्रिया पूनिया (शून्य) और रोड्रिग्स (तीन) ने पवेलियन का रास्ता देखा। पूनम राउत (15) और कप्तान मिताली राज (11) भी पर्याप्त समय क्रीज पर बिताने के बावजूद लंबी पारी नहीं खेल पायीं। भारत का स्कोर 30वें ओवर में 6 विकेट पर 71 रन था लेकिन हरमनप्रीत (38) और शिखा पांडे (40 गेंदों पर 35) के प्रयासों से टीम 150 रन के करीब पहुंच पायी। हरमनप्रीत ने अपनी 76 गेंद की पारी में पांच चौके लगाये जबकि शिखा की पारी में छह चौके शामिल हैं। मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गयी बायें हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट ने 32 रन देकर तीन विकेट लिये। बायें हाथ की एक अन्य स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 22 रन देकर दो जबकि आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 24 रन देकर दो विकेट लिये। हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स और मानसी जोशी ने एक-एक विकेट हासिल किया। उधर, दक्षिण अफ्रीका की मारिजान कैप को श्रृंखला की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया।