News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाले घुड़सवार और अर्जुन अवॉर्डी भारत के फवाद मिर्जा ने पोलैंड के स्ट्रेजगोम में अपने नए घोड़े डाजारा के साथ सीसीआई 3 स्टार एस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। एम्बैसी इंटरनेशनल राइडिंग स्कूल (ईआईआरएस) द्वारा फवाद को यह नया घोड़ा दिया गया था। टोक्यो ओलम्पिक-2020 की तैयारी में लगे फवाद एशिया पैसिफिक जोन ग्रुप-जी में सबसे ऊपर हैं।
एक बयान में फवाद ने कहा, “मैं अपने प्रायोजक जीतू विरवानी का शुक्रगुजार हूं, जो मुझे लगातार प्रोत्साहन दे रहे हैं। नए घोड़े को लेकर मैं काफी उत्साहित था जिसमें ओलम्पिक में अच्छा करने का दमखम है। सीसीआई 3 स्टार एस टूर्नामेंट से हम हॉर्स राइडर कॉम्पटीशन में अब चौथे स्टार तक पहुंच गए हैं और कोशिश करूंगा कि मैं ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए पर्याप्त अंक एकत्रित कर सकूं।”
फवाद ने ड्रैसेज के साथ 26.8 का स्कोर कर इस सप्ताह की बेहतरीन शुरुआत की थी, जिससे वे दूसरे स्थान पर आ गए थे। शोजम्पिंग में भी उन्होंने अपना दूसरा स्थान बनाए रखा था। उन्होंने निणार्यक क्रॉस कंट्री राउंड को चार सेकेंड ओवरटाइम में पूरा कर स्वर्ण अपने नाम किया।
बता दें कि फवाद अभी एशिया प्रशांत क्षेत्र के ग्रुप जी में सर्वाधिक रैंकिंग के घुड़सवार हैं। उनके एक घोड़े फर्निहल फेसटाइम के साथ 34 अंक और दूसरे घोड़े टचिंगवुड के साथ 30 अंक है और अभी वह अपने तीसरे घोड़े दजारा के साथ क्वॉलिफाइंग में भाग ले रहे हैं। दजारा का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है, जिसमें जर्मन राष्ट्रीय चैंपियनशिप की जीत भी शामिल है। फवाद ने कहा, ''मैं अपने नए घोड़े दजारा को लेकर उत्साहित हूं, जिसमें ओलंपिक में सफलता हासिल करने की पर्याप्त क्षमता है।''