News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जो काम करोड़ों रुपये खर्च कर विदेश में तैयारियां करने वाले एथलीट नहीं कर सके, वह भारत में रहकर अविनाश साबले ने कर दिखाया। पोलैंड और चेक रिपब्लिक में कई माह तक ट्रेनिंग करने वाले एथलीट दोहा विश्व चैंपियनशिप में ओलंपिक का टिकट हासिल नहीं कर पाए पर अविनाश ने क्वालीफाई कर लिया।
अब साबले और जिंसन जॉनसन 51 लाख रुपये की भारी-भरकम राशि में नवंबर 2019 से जुलाई 2020 तक स्कॉट सिमंस के संरक्षण में कोलराडो स्प्रिंग्स (अमेरिका) में तैयारियां करेंगे। यह दोनों टारगेट ओलंपिक पोडियम (टॉप्स) स्कीम के तहत जा रहे हैं। इस दौरान साबले की ट्रेनिंग पर 22.50 लाख और जॉनसन की ट्रेनिंग पर 28.54 लाख रुपये का खर्च आएगा। साबले ने दोहा में 3000 मीटर स्टीपलचेज में दो बार अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ा। जिंसन पहले से ही अमेरिकन डिस्टेंस प्रोजेक्ट कोलराडो स्प्रिंग्स के हेड कोच और डायरेक्टर सिमंस के संरक्षण में तैयारियां कर रहे थे। उन्होंने 3.35.24 मिनट के साथ 1500 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया पर दोहा में वह अपने इस प्रदर्शन से काफी पीछे रहे। फेडरेशन ने पहले भी साबले को विदेश में ट्रेनिंग के प्रस्ताव दिए थे लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था।