News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
वर्ल्ड चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाली जिम्नास्ट बनीं
अमेरिका की जिम्नास्टिक सुपरस्टार सिमोना बाइल्स ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है। सिमोना ने रविवार को बीम स्पर्धा में दमदार प्रदर्शन करते हुए अपना 25वां मेडल जीत लिया। इसी के साथ अब वे वर्ल्ड चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाली जिम्नास्ट बन गई हैं।
22 वर्षीया सिमोना ने वर्ल्ड चैंपियनशिप का 19वां गोल्ड मेडल जीतकर बेलारूस के पुरुष जिम्नास्ट विताली शेरबो के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया। सिमोना ने सिर्फ इस साल ही पांच गोल्ड जीता है। बाइल्स ने इस सप्ताह का अपना चौथा गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 15.066 अंक हासिल किए और जीत दर्ज करने में सफल रही।